*राजस्थान दिवस एवं हिन्दू नववर्ष का हुआ भव्य आयोजन, कैबिनेट मंत्री ने नववर्ष पर आमजन को शुभकामनाये दी और पवित्र गंगा जल किया वितरित*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

*सुमेरपुर* सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के सुमेरपुर शहर में राजस्थान दिवस एवं हिन्दू नववर्ष के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री जोराराम कुमावत, पशुपालन, डेयरी, देवस्थान एवं गोपालन विभाग राजस्थान सरकार ने शिरकत की। इस अवसर पर कुमावत ने राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, गौरवमयी इतिहास और राज्य के विकास में हर क्षेत्र की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राजस्थान दिवस राज्य की एकता और समृद्धि का प्रतीक है और हिन्दू नववर्ष का स्वागत हमारे सांस्कृतिक जीवन का अहम हिस्सा है। मंत्री ने समारोह में उपस्थित सभी नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और इस महत्वपूर्ण अवसर पर राज्य की प्रगति और विकास की दिशा में हम सभी को मिलकर काम करने का संकल्प लिया। उन्होंने विशेष रूप से गोपालन, पशुपालन और डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया और इस क्षेत्र में भविष्य में और भी अधिक योजनाओं को लाने की घोषणा की। इसके साथ ही मंत्री कुमावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल जी द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को राजस्थान दिवस मनाने के निर्णय का स्वागत करते हुये। इस निर्णय की तारीफ़ की। इस अवसर पर मंत्री श्री कुमावत ने राजस्थान के विकास में राज्य सरकार की नीति और योजनाओं को साझा किया और प्रत्येक क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इसी के साथ नववर्ष के अवसर पर मंत्री कुमावत ने राजस्थान सरकार एवं देवस्थान विभाग की तरफ से प्रदत कुम्भ मेले में गंगा जल क्षेत्रवासियों को उन लोगो को दिया गया, जो कुम्भ मेले में नहीं जा सके है। विधायक कार्यालय पर क्षेत्र के मजदुर वर्ग के लोगो ने मंत्री कुमावत का सत्कार किया और इस अवसर पर उन्हें पवित्र गंगा जल वितरित किये। कार्यक्रम के दौरान सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य लोग जिला मंत्री पूनमसिंह परमार मंडल अध्यक्ष रविकान्म रावल, तखतगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनोपसहिजी राठौड़ फुलाराम सुथार, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेन्द्र माली रमेश बोहरा, मांगीलाल सुथार, नारायण चौधरी, उपखण्ड अधिकारी कालूराम कुम्हार, तहसीलदार दिनेश आचार्य और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai