रामदेवजी मंदिर का वार्षिक मेला आयोजित
सिरोही।पूर्व विधायक संयम लोढा ने भील समाज के मेले में लोगो से पूछा कि पेंशन कितने माह से नही आ रही है, तो लोगो ने कहां 4 माह हो गये अब तक पेंशन नही आ रही हैं। नरेगा के पैसे कितने कितने दिनों में आ रहे है तो लोगो ने कहां कि 3-4 माह से आ रहे है। पिछले sal जिन किसानो ने कृषि विद्युत
कनेक्शन के डिमांड नोट जमा करवाए थे, उनके कनेक्शन हो रहे है तो लोगो ने कहां नही हो रहे है। इस समय डिमांड भरे हुए 350 कनेक्शन पेंडिंग हैं। इस पर पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहां कि राज आंख के असर से चलता है और बीजेपी की आंख का पानी मर चुका है। घंटो घंटो बिजली कट रही है, लोगो को मच्छर काट रहे है, बच्चे सो नही पा रहे है, नवजात बच्चो को बहुत कठिनाई उठानी पड रही है लेकिन बीजेपी की सरकार सेर सपाटे व भ्रमण करने के लिए दक्षिण कोरिया, जापान की यात्रा पर निकली हुई है। यह लोगो को समझना पड़ेगा। लोढा पाडीव में भील समाज सोलह गांव जोरा परगना की ओर से आयोजित रामदेवजी मंदिर के वार्षिक मेले को संबोधित कर रहे थे।
लोढा ने कहां कि भील समाज का गौरवशाली इतिहास है और उस इतिहास को लोगो के सामने रेखांकित करने का हमने काम किया है। सिरोही जिले के अंदर आमदकद राणा पूंजा भील की प्रतिमा हमने जावाल में सर्कल बनाकर लगाई जिससे आने वाली पीढी उनके त्याग, साहस की प्रेरणा लेगी। शिवगंज में हमने एसटी बालिकाओं का होस्टल शुरू किया। सिरोही में भी हॉस्टल बन रहा है जिसमें एसटी की लडकियां सरकार के खर्चे पर अध्ययन कर सकेगी। इसी तरह देव नारायण छात्रावास में भी एसटी की 10 प्रतिशत लडकियां प्रवेश ले सकती है। आज शिवगंज के छात्रावास में हम चले जाये तो वहां भील समाज की एक भी बालिका का प्रवेश नही है, यह समाज की कमजोरी है, समाज को जागृत होना होगा। मैने सिरोही, रेवदर में भी भील समाज को नि:शुल्क भूमि छात्रावास हेतू आवंटित करवाई है, आने वाले समय में भील समाज को इसका लाभ उठाना है।
लोढा ने कहां कि आपको समझना चाहिए कि राजनीतिक रूप से जावाल नगरपालिका में चैयरमैन सीट एसटी की है और मैने कनीराम भील को अध्यक्ष बनाया और भाजपा की सरकार आने के बाद उनको हटा दिया गया। एक दिन के लिए भी उनको चार्ज नही दिया। यह अपने आप में जाहिर करता है कि इस सरकार की भील समाज के प्रति क्या सोच है।इस अवसर पर पूर्व विधायक लोढ़ा ने भगवान रामदेव जी के दर्शन कर सबके मंगल की कामना की। कार्यक्रम में भील समाज समिति के अध्यक्ष उकाराम भील, भरत
भील, अन्नाराम भील, दीपक भील, ताराराम भील, तलसाराम भील, प्रकाश प्रजापति, दशरथ नरूका, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल माली सहित अन्य लोग उपस्थित थे।