*वर्ल्ड मेडिटेशन दिवस पर पौधा रस्म के साथ निराश्रित गोवंश को लिए हरा चारा वितरण किया गया* 

  भामाशाह का सम्मान तुलसी, अनोखी परम्परा प्रचलन कुमावत   *सुमेरपुर* सुमेरपुर उपखंड मुख्यालय में स्थित नंदीशाला जाखा नगर में वर्ल्ड मेडिटेशन दिवस के उपलक्ष में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा पौधा रोपण कर निराश्रित गौवंश को हरा चारा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत ने

  • Marketing Hack4u
  • Ai tool / Ai Website / Digital Griot

जिला अस्पताल में नहीं है आपातकालीन सुविधा, रात्रि के समय घायल को नहीं मिलती सुविधा

– रात के समय कोई दुर्घटना हो जाए तो एम्बूलेंस कर्मी को ही घायल को ले जाना पड़ता है भीतर, तभी हो पाता है उपचार – अस्पताल के कुप्रबंधन का खामियाजा उठा रही है जनता, जनप्रतिनिधि बैठे है मौन शिवगंज। उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय जिला अस्पताल का कुप्रबंधन यहां आने वाले मरीजों को भारी पड रहा है। हालात यह है कि राज्य सरकार ने जो सुविधाएं यहां उपलब्ध करवा रखी है उसका भी लोगों का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। आऊटडोर में बदहाली तो जगजाहिर है, मगर आपातकालीन सुविधा भी बदतर हो चुकी है। हालात यह हो गए है कि रात के समय कोई दुर्घटना में घायल को अस्पताल लाया जाए तो यदि एम्बुलेंस कर्मी उसे भीतर लेकर नहीं आए तो बेचारा उपचार के अभाव में वहीं दम तोड़ दे।

1
Vote Now

कोचिंग सेंटर्स में 10वीं तक के स्टूडेंट्स की एंट्री बंद करने का फैसला क्या सही है?

Demo 9 Demo 8 Demo 7 Demo 6 Demo 5 Demo 4 Demo 3 Demo 2