राष्ट्रीय महाकाल सेना ने उपखंड अधिकारी डामोर के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री व राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को माउंट आबू का नाम परिवर्तित कर आबू राज करने हेतु ज्ञापन सौपा 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रीय महाकाल सेना ने उपखंड अधिकारी डामोर के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री व राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को माउंट आबू का नाम परिवर्तित कर आबू राज करने हेतु ज्ञापन सौपा 

 

रिपोर्टर -किशन माली 

 

पिंडवाड़ा- राष्ट्रीय महाकाल सेना के नगर अध्यक्ष यश व्यास के नेतृत्व में राष्ट्रीय महाकाल सेवा ने पिण्डवाड़ा उपखंड अधिकारी मनसुख कुमार डामोर को ज्ञापन सौंप कर बताया कि अरबूदाँचल में आबूराज का ऐतिहासिक व आध्यात्मिक महत्व है माउंट आबू का नाम परिवर्तित कर इसे आबू राज करने की मांग की गई जिला अध्यक्ष यश रावल ने बताया की माउंट आबू को वर्तमान में पर्यटक स्थल के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है जहां मांस एवं मदिरा का सेवन व अनैतिक गतिविधियों हो रही है जिससे इस पवित्र स्थल की गरिमा आहट हो रही है आबूराज के भक्तों में आक्रोश व्याप्त है आबू राज में 33 कोठी देवी देवताओं का वास है और भारत में पर्यटक स्थल बहुत सारे हैं और आबू राज एक तीर्थ स्थल है जहां मांस मदिरा का सेवन करना उचित नहीं इस पर प्रशासन व सरकार माउंट आबू का नाम परिवर्तित कर इसे आबू राज करें जिससे महत्वता बनी रहे।इस अवसर पर राष्ट्रीय महाकाल सेना के जिलाध्यक्ष यश रावल, नगर अध्यक्ष यश व्यास, महामंत्री प्रहलाद सिंह विरोली, उपाध्यक्ष चंदन रावल, महासचिव युवराज सिंह बालिया, मिडिया प्रभारी उद्धव ओझा राष्ट्रीय महाकाल सेना के सदस्य अवतार सिंह राणावत, भरत रावल, कुलदीप सिंह राणावत, धर्मवीर सिंह राणावत, घनश्याम सिंह आढ़ा, जयपाल सिंह भाटी, रणवीर सिंह भाटी, सिद्धराज सिंह राणावत, दिव्यांश ओझा, निखिल ओझा, सुदर्शन ओझा, विक्रांत ओझा, अनुराग दवे, नीलेश व्यास, अमन जैन, रमेश परमार सहित सदस्य उपस्थित रहे।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें