*पिंडवाड़ा* पिंडवाड़ा के समीप कांटल गांव में पंवार कृषि फार्म पर बनी एक झोपडी में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण झोपडी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार कांटल गांव से गाड़िया की ओर जा रहे सड़क के पास पंवार कृषि फार्म बनी लसमाराम गरासिया की झोपडी में गुरुवार दोपहर 3 बजे अज्ञात कारण से अचानक आग लग गई। झोपडी में जब आग लगी तब लसमाराम परिवार सहित, पास के खेतों में गेहूं की कटाई कर रहा था। आग लगने की जानकारी पर लसमाराम का परिवार और आस पास के ग्रामीण जलती हुई झोपडी के पास पहुंचे। लेकिन तब तक पूरी झोपडी को आग ने अपने चपेट में ले लिया था। सूचना पर पंवार कृषि फार्म के मालिक जब्बर सिंह पंवार व अन्य परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे।
सूचना पर पुलिस, अग्निशमन वाहन और आर आई पहुंचे घटनास्थल पर, मौका मुआयना किया गया
पंवार कृषि फार्म के सदस्य हड़मत सिंह पंवार ने घटना की पूरी जानकारी तुरंत ग्राम पंचायत अजारी, पिंडवाड़ा थाना पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारियों और अग्निशमन वाहन को दी। सूचना के बाद मौके पर आर आई भैराराम, अग्निशमन वाहन और पिंडवाड़ा थाने से एएसआई सोमाराम दल सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर सभी विभागीय अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। इस दौरान पूर्व वार्ड पंच जैसाराम भील, दिनेश सिंह भाटी, रणछोड़ देवासी सहित ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया लेकिन जब तक झोपडी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित लसमाराम का रो रो कर हुआ बुरा हाल
पीड़ित लसमाराम गरासिया ने बताया कि झोपड़ी में लगी आग से करीब 20 से 25 बोरी काटे हुए गेहूं, करीब दस हजार नकदी, बिस्तर और खाद्य सामग्री जलकर राख हो गई। इस दौरान जलती झोपड़ी को देखकर पीड़ित का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
