*युवा एकता मंच ने धूमधाम से मनाया हिन्दू नव वर्ष* 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

*सुमेरपुर* युवा एकता मंच के मोहनलाल ने बताया कि चैत्र शुक्ल एकम प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष का भव्य कार्यक्रम संरक्षक अधिवक्तता महिपाल सिंह राजपुरोहित , वकील मंडल अध्यक्ष रतनलाल गेहलोत, सासंद प्रतिनिधि अनोपसिंह जी , दीपक कुमावत व भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली के सानिध्य राजगुरु सर्कल मनाया। अधिवक्तता महिपाल सिंह राजपुरोहित ने सभी युवाओ ओर नगरवासियो को नववर्ष एव राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ हु राजपुरोहित ने कहा कि आज युवा एकता मंच ने अखण्ड भारत का भव्य मानचित्र बना एव 251 दीपक जला कर ये साबित कर दिया कि आज का युवा हर परिस्थिति में देश के साथ अब देश के युवाओ को समझ आरहा है कि अखण्ड भारत का सपना पूरा करना कितना आवश्यक है साथ ही साथ आतिशबाजी कर भारत माता व जय श्री राम वन्दे मातरम के उद्द्घोष लगाकर पूरा माहौल राष्ट्रभक्ति में भर दिया ।सासंद प्रीतिनिधि अनोप सिंह ने कहा कि हमारा भारत देश 800 साल से ज्यादा गुलाम रहा विधर्मियो ने साम दाम दण्ड भेद लगा दिया कि भारत की संस्कृति को मिटाने के किये परन्तु लाख कोशिश के बाद वो संस्कृति नही मिटा पाए एक षड्यंत्र के तौर अग्रेजो ने भारतीय कैलेंडर में बदलाव कर जनवरी माह को नए साल की शुरुआत बता दिया और सभी सरकारी कार्यालयों में उसी कलेंडर को आवश्यक रुप से लागू कर दिया जो आज तक चल रहा है जबकि वास्तविकता देखे तो नववर्ष चैत्र शुक्ल एकम प्रतिपदा के दिन से शुरू होता है जो पौराणिक है आज युवा एकता मंच के द्वारा युवाओ के द्वारा हमारे वास्तविक नववर्ष को इतना भव्य धूमधाम से मना कर पूरे समाज को यह अच्छा संदेश दिया है आज का युवा अगर इसी तरह इसी राह पर चलता रहा तो भारत का अखण्ड भारत का सपना बहुत जल्द सफल होगा

महेंद्र माली ने पूरी युवा एकता मंच सामाजिक संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि युवा एकता मंच ने शहर के पर्यायवरण क्षेत्र हो या सामाजिक क्षेत्र , मजदूर क्षेत्र हो या युवाओ का क्षेत्र हो मातृ शक्ति जा क्षेत्र हो हर क्षेत्र में उत्तम कार्य कर हर एक कार्यक्रम भव्य और सफल कार्यक्रम किया है हिन्दू नववर्ष पर अखण्ड भारत व आतिशबाजी का कार्यक्रम भव्य कार्यक्रम रहा है। अध्यक्ष हिमांशु परिहार ने बताया कि युवा कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा के साथ इस कार्यक्रम को किया युवाओ ने भारत माता की जय , वन्दे मातरम , जय श्री राम उद्गघोष के साथ कार्यक्रम मनाया इस अवसर पर संरक्षक सुमित अग्रवाल , गुलाब परमार , अरुण देवड़ा , किशनलाल, प्रकाश देवड़ा , दिनेश सुथार , विशाल बोराणा, यशपाल माली,मयूर कुमार, किशन भारद्वाज, रवि कुमार, लक्ष्मण कुमार,मनीषा परिहार , रेणुका परिहार, वर्षा परिहार, कोमल , दिव्या परिहार, कुसुम सिंह, भरत सैन, गोविंद कुमावत, दिनेश माधव, श्री किशन, अनीश माली, गणपतलाल, नितिन सुथार, विवेक परमार, तेज सुथार, संजय सुथार, जयेश राठौड़, वर्मन सामरिया, पीयूषपाल सिंह, अधिवक्ता नरेश कुमावत ,दिलीप कुमार, दानवीर , धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप प्रजापत , रूपेश सुथार, संजना कुमारी, श्रवण कुमार, अजय रावल, सिद्धार्थ परिहार, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai