*नवभारत सेवा ट्रस्ट परिवार ने 7 नये सदस्यों का स्वागत कर होली स्नेह मिलन एवं नववर्ष पर समारोह किया आयोजित*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

*सुमेरपुर* नवभारत सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट मुस्कराहट के साथ सेवा के भाव से परिवार की ओर से सुमेरपुर-शिवगंज के 7 नये सदस्यों का स्वागत कर होली स्नेह मिलन, हिन्दू नव वर्ष, चैत्र नवरात्रि एवं राजस्थान दिवस पर सुमेरपुर शहर के निजी होटल में आयोजित किया गया। ट्रस्ट सचिव डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि हमारी संस्था नवभारत सेवा ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष पंकज राज मेवाडा एवं सदस्यों द्वारा हर तरह की सेवा कार्य को कर हर जरूरतमंद को सहयोग पहुँचाया है हमारे निश्वार्थ भाव के सेवा कार्यो को देखकर हमारे ट्रस्ट में 7 प्रतिष्ठित सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की है जो हमारे लिये गौरवपूर्ण है ओर आगे भी हम अपने साथ समाज सेवी जिनमे सेवा का जज्बा हो, भाव हो उन्हें अपने साथ संगठित कर नये आयाम स्थापित करने की पूरी कोशिश करेंगे। ट्रस्ट संस्थापक व अध्यक्ष पंकज राज मेवाडा ने बताया की हम सभी नये साथियों का होली स्नेह मिलन एवं नववर्ष कार्यक्रम में नवभारत सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते है साथ ही सभी सदस्यों को गुलाल से तिलक लगाकर नववर्ष, चैत्र नवरात्रि, राजस्थान दिवस एवं होली की शुभकामनाएं दी गयी व सदस्यों द्वारा नववर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत मे भीषण गर्मी को देखते हुए आगामी दिनों में पौधा रोपण करने, जीव दया हेतु पक्षियों के लिये दाना-पानी हेतु परिंडे लगाने एवं आमजन की सेवा हेतु अहमदाबाद के प्रतिष्ठित डॉक्टरों के द्वारा निःशुल्क मेडिकल केम्प लगवाने एवं स्वच्छता हेतु आमजन में जागरूकता बढ़ाने हेतु अप्रैल माह में ही कार्य करने हेतु चर्चा कर टीम गठित कर सदस्यों को जवाबदेही दी गयी। इस पुनीत सेवा में सरंक्षक व पूर्व पार्षद गोविंद राठौड़, चंपालाल सोनी, झूमरलाल गर्ग, हरीराम सोनी, सचिव डॉ. कमलेश कुमार, मदन प्रजापत, उपाध्यक्ष डॉ. अयोध्या प्रसाद, डॉ. मेहराम चौधरी, प्रवीण कुमार चौहान, प्रियंका मेवाड़ा, कोषाध्यक्ष अंजली अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष पूनम भारद्वाज, सांस्कृतिक कार्यक्रम नवीन गहलोत, कमलेश कुमावत, युवराज रावल, कार्यकारणी सदस्य एडवोकेट भाग्यश्री शर्मा, जानम राजपुरोहित, गुणवंत रावल, नंदिनी शर्मा, पूजा भाटी, भूमिका राजपुरोहित, राकेश भाटी, यमुना रावल, जयश्री रावल, तनीषा राठौड़, टीना भाटी, तमन्ना राठौड़, अक्ष शर्मा, वाणी बोराणा, संयम पठान, सुमन राजपूत आदि उपस्थित थे।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai