*सुमेरपुर* श्री कबीर गौशाला बांकली में नवभारत सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट मुस्कराहट के साथ सेवा के भाव से परिवार द्वारा नारियल के गोटे एवं गुड़ भेंट कर निश्वार्थ सेवा कार्य किया गया। ट्रस्ट उपाध्यक्ष डॉ. अयोध्या प्रसाद वैष्णव ने बताया कि हमारे ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा के द्वारा किये गये निश्वार्थ सेवा कार्यो को देखकर जोधपुर रोटरी बालाजी के व्यस्थापक मुकेश धानका द्वारा गायों हेतु नारियल के गोटे भेंट किये गये जो आज यहाँ रोटरी बालाजी जोधपुर की प्रेरणा से कबीर गौशाला में गौ माता को अपनो हाथों से भेंट कर निश्वार्थ सेवा कार्य किया गया जिस हेतु गौशाला अध्यक्ष कालु राम भाटी व सरंक्षक गणेश विश्वकर्मा ने नवभारत सेवा ट्रस्ट परिवार के सदस्यों का एवं रोटरी बालाजी जोधपुर का आभार जताकर साधुवाद दिया। ट्रस्ट संस्थापक एवं अध्यक्ष मेवाड़ा ने बताया कि हमारे निश्वार्थ सेवा कार्यो का ही प्रतिफल है कि हमे रोटरी बालाजी जोधपुर के द्वारा गौ माता की सेवा हेतु नारियल के गोटे प्राप्त हुए जो गौ माता के लिए बहुत ही पोष्टिक होते है। इस पुनीत अवसर पर गौशाला अध्यक्ष कालुराम भाटी, सरंक्षक गणेश विश्वकर्मा, ट्रस्ट सरंक्षक व पूर्व पार्षद गोविंद राठौड़, झूमरलाल गर्ग, सचिव डॉ. कमलेश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. अयोध्या प्रसाद वैष्णव, प्रियंका मेवाड़ा एवं गौशाला के कार्मिक मौजूद रहे।
