*सुमेरपुर* युवा एकता मंच के अध्यक्ष हिमांशु परिहार ने बताया कि आज युवा एकता मंच की बैठक श्री अनोप स्वामी झुपड़ी में अधिवक्तता महिपाल सिंह राजपुरोहित के सानिध्य में आयोजित हुई। बैठक में सचिव विशाल बोराणा ने कहा कि युवा एकता मंच सामाजिक संगठन है जो गैर राजनैतिक संगठन के रूप में समाज के साथ मिलकर कार्य करता है कल दिनांक 30 मार्च को चैत्र शुल्क प्रतिपदा एकम पर हिन्दू नववर्ष एव राजस्थान दिवस है जो युवा एकता मंच धूमधाम से मनाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए अधिवक्तता महिपाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हम सभी समाज को साथ लेकर, युवाओ को साथ लेकर नगर में हर प्रकार के कार्य करते है आज का युवा अपनी मूल संस्कृति को भूल विदेशी संस्कृति को ओर बढ़ रहे युवा एकता मंच हर उन युवाओं को अपनी मूल संस्कृति के प्रति जागरूक कर अपने साथ जोड़कर काम कर रहा है हर युवाओ को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की कविता की इन पंक्तियो पर ” हिन्दू तन मन हिन्दू जीवन रग रग हिन्दू मेरा परिचय ” चलना होगा ओर अपने जीवन मे उतारना होगा। आज शहर में एक गैर राजनैतिक संगठन रूप में युवा काम कर रहा है वो आपके निःस्वार्थ भाव को दर्शाता है चाहे सामाजिक क्षेत्र हो , पर्यायवरण क्षेत्र हो , स्वछता का क्षेत्र हो कोई भी क्षेत्र हो उसमे युवा एकता मंच लागातर सक्रिय रूप से काम कर रहा है जो एक सकारात्मक विचार है युवा एकता मंच को हिन्दू नववर्ष धूमधाम दे मनाना चाहिए।
युवा एकता मंच के अध्यक्ष हिमांशु परिहार ने बताया की 30 मार्च को शाम 7 बजे राजगुरु सर्कल पर युवा एकता मंच के कार्यकर्ता राजगुरु सर्कल पर रंगोली बना , आतिशबाजी कर , भगवे ध्वज लगा कर , 251 दीपक लगा कर हिन्दू नववर्ष व राजस्थान दिवस कार्यक्रम करेंगे साथ ही साथ युवा एकता मंच का हर कार्यकर्ता अपने अपने घरों के ऊपर 30 मार्च को सुबह भगवा ध्वज लगा एव रात्रि में अपने अपने घरों के बाहर दीपक लगाकर कर हिन्दू नववर्ष मनाएगे। साथ ही युवा एकता मंच सभी नगरवासियो से अपील करता है कि सभी नगरवासी अपने अपने घरों , दुकानों पर भगवा ध्वज लगाये एव रात में अपने अपने घरों व दुकानों के बाहर दीपक लगाए। इस अवसर पर अरुण देवड़ा , अनीश माली, गोविंद कुमावत,जयेश राठौड़, अजय रावल, प्रदीप प्रजापत, विनोद प्रजापत, मयूर कुमार, सिद्धार्थ परिहार, दिलीप कुमार, वर्मन सामरिया , मनीषा परिहार, रेणुका परिहार, वर्षा परिहार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
