*पिण्डवाड़ा* वर्ष प्रतिपदा के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा पिण्डवाड़ा की प्रेरणा से वॉल्कम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की ओर से आदर्श विद्या मंदिर एवं लव कुश छात्रावास में वॉलकम इंडस्ट्रीज के महाप्रबंधक जगदीश तिवारी, नितिन भटनागर, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राकेश कांगटानी,संरक्षक डॉ सी.राम, विजय गौतम,लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल,मनोहर लाल दहिया एवं वनवासी कल्याण परिषद की ओर से महेश व्यास,लादुराम गरासिया, अशोक सेन,सुरेन्द्र सिंह, जनजाति सुरक्षा मंच से धनाराम मीणा की उपथिति में दो आरओ मय टँकी ( वाटर प्यूरीफायर ) भेंट किये गए। इस अवसर पर वनवासी कल्याण परिषद द्वारा वॉल्कम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड एवं भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों का उपरने से एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर वॉल्कम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के महाप्रबंधक जगदीश तिवारी ने वनवासी कल्याण परिषद के सेवा प्रकल्पों की सराहना कर वर्ष प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। भारत विकास परिषद के संरक्षक डॉ सीराम ने कहा कि आरओ ( वाटर प्यूरीफायर ) बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे उन्हें पानी से होने वाले संक्रमणों से बचाया जा सकता है। अंत मे संगठन मंत्री अशोक सेन ने वॉल्कम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड एवं भारत विकास परिषद का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रवीण सिंह,जसवंत सिंह,निर्मल गोश्वामी, प्रभुराम ओर विद्यालय की बहिने उपस्थित रही।
