*सुमेरपुर* वकील मंडल सुमेरपुर के सचिव अधिवक्तता महिपाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज दोहपर 1.30 बजे वकील मंडल सभा भवन में वकील मंडल अध्यक्ष रतन लाल गेहलोत की अध्यक्षता में स्नेहमिलन कार्यक्रम व बैठक हुई। बैठक में वकील मंडल के सदस्यों की वार्षिक सदस्यता शुल्क बढ़ाने , नवीन सदस्यों की सदस्यता शुल्क बढाने , AIBE परीक्षा सम्बंधित विभिन्न विषय पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव लिए। वकील मंडल अध्यक्ष रतनलाल गेहलोत ने कहा कि वकील मंडल सुमेरपुर कार्यकारिणी बनने के बाद यह पहली आम बैठक कर साथ आज स्नेह मिलन कार्यक्रम भी रखा गया साथ अध्यक्ष ने कहा कि लंबे से वकील मंडल भवन में हनुमान जी की तस्वीर लगा पूजा करने की मांग चल रही थी जो इस वर्ष वकील मंडल सभा भवन में नवरात्रि के अवसर पर भगवान हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर तस्वीर लगाई गई साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए वकील मंडल सुमेरपुर के सदस्य अधिवक्तता महेंद्र गेहलोत , अधिवक्तता रतनलाल गेहलोत , अधिवक्तता महिपाल सिंह राजपुरोहित द्वारा लगातार 3 माह तक 10 पानी के केम्पर आमजन व फरियादी के लिए कोर्ट केपम्स में नि शुल्क रखवाने की घोषणा की। बैठक के बाद बार एव बेंच का स्नेहमिलन कार्यक्रम रखा गया जिसमें अपर जिला एव सेशन न्यायाधीश गणपत लाल विश्नोई , अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्का जोशी , अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट मोक्षदा नांदेड़ , न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता परमार ओर वकील मंडल के सदस्यगण उपस्थित रहे। अपर जिला एव सेशन न्यायाधीश गणपतलाल विश्नोई ने इस स्नेहमिलन कार्यक्रम में कहा कि बार एव बेंच के बीच हमेसा मधुर सम्बद्ध कायम रहने चाहिए जिस जगह बार एव बेच के मधुर सम्बद्ध कायम रहते है वह न्यायिक कार्य अटकते नही है हर एक व्यक्ति को जल्द से जल्द न्याय मिलने में आसानी रहती है साथ पेंडेंसी कम होती है। इस कार्यक्रम में वकील मंडल के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।
