IFWJ के सिरोही जिला कार्यालय में हुआ स्वागत अभिनन्दन
सिरोही। पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के नवनियुक्त प्रदेश सचिव और जोधपुर संभाग के प्रभारी विक्रमसिंह करनोत के स्वागत अभिनन्दन का दौर लगातार जारी हैं। संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमावत ने बताया कि आज सिरोही जिले के राजपूत समाज के प्रबुद्ध गणमान्य लोगों ने करनोत का साफा माला पहनाकर और मुंह मीठा करवा कर गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनन्दन किया। IFWJ के जिला कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सिरोही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह पालड़ी के नेतृत्व में करनोत का स्वागत अभिनन्दन किया गया।
इस दौरान हनवंत सिंह विरोली, नरेंद्र सिंह मंडवारिया, राजेंद्रसिंह देवड़ा, डॉ विक्रमसिंह देवड़ा, अजयपाल सिंह, शैतानसिंह परलाई सहित कई गणमान्य समाज बंधु मौजूद रहे।
