*भीनमाल* भारत विकास परिषद भीनमाल और एच सी जी होस्पीटल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में विशाल घुटना, कुल्हा जोड़ रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन करते हुए एच सी जी होस्पीटल के मुख्य आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर प्रियांक गुप्ता ने बताया कि शारीरिक सक्रियता की कमी और खानपान में पोषक तत्वों की कमी के कारण वर्तमान में शारीरिक जोड़ों सम्बन्धी रोग निरन्तर बढ रहे है। सही समय पर परामर्श लेकर के इन बीमारियों से बचा जा सकता है। एक बार घुटनों और कुल्हे मे घिसावट शुरू होने पर प्रत्यारोपण करवा कर मरीज फिर से अपना सामान्य जीवन जी सकता है।
फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर विशाल भट्ट ने बताया कि नियमित सही व्यायाम से प्रत्यारोपण के पश्चात मरीज शीघ्र ही अपना स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता है। सर्वोदय हास्पीटल में आयोजित इस शिविर में 200 से अधिक मरीजों को रोग निवारण हेतु परामर्श दिया गया।भारत विकास परिषद के प्रान्तीय चिकित्सा प्रकल्प प्रभारी डॉक्टर प्रेमराज परमार ने बताया कि सामाजिक सरोकार और चिकित्सा सेवा की दृष्टि से इस शिविर का आयोजन किया गया है जिससे भीनमाल में भी अहमदाबाद के विशेषज्ञों की सेवाएं अल्प शुल्क में मिल सके। इस शिविर में मरीजों की भारी संख्या को देखते हुए जल्दी ही फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में डॉक्टर हितेश जांगिड़, डॉक्टर चिराग शर्मा और डॉक्टर ऋषिप बेलडिया ने दिन भर निशुल्क अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में सर्वोदय होस्पीटल के सभी कार्मिकों ने निशुल्क अपनी सेवाए प्रदान की।समापन कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद भैरसिंह दहिया ने सभी चिकित्सकों को भारत विकास परिषद की ओर दुपट्टा पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर भारत विकास परिषद के प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी संजीव माथुर,अमृतलाल प्रजापत,भीनमाल शाखा के संरक्षक डॉक्टर अक्षय बोहरा ,अध्यक्ष नरेंद्र आचार्य, कोषाध्यक्ष सुरेश पारीक, चिकिसा सेवा संयोजक कमल शर्मा ,मुकेश चौहान ,राजा शर्मा, नरपतसिंह राव और परिषद के सदस्यगणों सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
