108 दीपों से उतारी मां अंबे की महा आरती, रंग बिरंगी दीपों से जगमगाया मंदिर परिसर 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रंगोली से सजाया मंदिर, ढोलकी धुन पर महिलाओं ने किया डांडिया नृत्य 

शिवगंज -शहर के छावणी क्षेत्र स्थित गजानन मंदिर परिसर में आद्या शक्ति मां अंबे की महा आरती का हुआ आयोजन । गजानन मंदिर कमेटी के तत्वाधान एवं भामाशाह एवं समाजसेवी महेंद्र कुमार ओम प्रकाश सिंहल परिवार के द्वारा प्रथम पूज्य देव गणपति के दरबार स्थित मां जगदंबे की महा आरती का हुआ आयोजन । महा आरती से पूर्व सदर बाजार निवासियों ने हर घर से लाए 5 -5 दीपक से मंदिर परिसर को सजाया तों वहीं प्रियंका सोनी रिंकिता मित्तल मुक्तिका सिंहल एवं आनिया सिंहल सहित कई युवतियों ने मंदिर परिसर में रंग बिरंगी रंगोली विभिन्न रंगों से रंगी तैयार की गई ‌। तत्पश्चात मंदिर परिसर के बाहर व अंदर विशाल, सूर्य प्रकाश, शिवम सोनी, जयंती सोनी, अनिता, वर्षा, डिंपल, रुचि, रिया सोनी ने दीपक लगा फूल माला एवं तोरण से माता के दरबार को सजाया गया । निर्धारित समय अनुसार भामाशाह परिवार सहित सनातन धर्म प्रेमी बंधुओ के द्वारा साउंड और नासिक ढोल की धुन पर मां आद्या शक्ति की आरती की गई । महा आरती के पश्चात मंदिर परिसर के बाहर महिलाओं के द्वारा ढोल की धुन पर गरबा नृत्य का आयोजन किया गया । इस दौरान सांवलराम सिंहल, बनवारीलाल सिंहल, अर्जुन अग्रवाल, प्रकाशचंद्र अग्रवाल, दीपक शर्मा, मांगीलाल अग्रवाल,मुकेश सिंहल, सुनील मित्तल, सुनील सिंघल, ललित सिंहल, मनीष सिंहल, शंकर सोनी, कैलाश सोनी, प्रवीण , लोकेश, रियांश सहित सैकडों महिला पुरुष और बच्चे रहे उपस्थित ।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool