*औषधीय पौधे वितरण का लिया संकल्प, पौधा रस्म प्रचार में जुटे पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत व सी.ए.चेतन अरोड़ा*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

*सुमेरपुर* सुमेरपुर चार्टड एकाउंटेंट दल के बंसत परिहार के जन्मदिन पर पौधा -रस्म कार्यशाला आयोजित कि गई। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत व सी.ए.चेतन अरोड़ा ने चार्टर एकाउंटेंट बसंत परिहार के जन्मदिन पर तुलसी का पौधा भेंट कर 121 तुलसी के पोंधे वितरण का संकल्प दिलवाया गया। चेतन अरोड़ा ने बताया की तुलसी व मरुआ का पौधा औषधीय गुणों भरपूर है। प्रत्येक भारतीय नागरिक के घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए। पौधा -रस्म कार्यशाला में चार्टर्ड अकाउंटेंट दल ने निर्णय किया कि। अपने-अपने घरों में पेड़ पौधे होने अति आवश्यक है। अगर पौधे लगे हुए हैं तो दुसरे के घरों तक औषधीय पौधे पहुंचाएंगे। सभी चार्टड अकाउंटेंट सदस्यों ने महा मृत्युंजय मंत्र उच्चारण कर तुलसी के पत्ते का सेवन कर संकल्प लिया। कोई भी प्रसंग हो अधिक से अधिक औषधीय पौधे आमजन को वितरण करेंगे। इस शुभ कार्य पर चार्टड एकाउंटेंट दल सदस्यों ने बसंत गेहलोत को माला पहनाकर कर स्वागत व जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर दीपक सोनी, दिवाकर गहलोत, मुकेश परमार, चेतन अरोड़ा, चिराग अग्रवाल,कुलदीप शर्मा, दिनेश कुमावत,श्रवण कुमावत,महेंद्र देवासी,बसंत परिहार,भरत कुमावत सहित चार्टड एकाउंटेंट दल के सदस्य उपस्थित रहे।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai