*सुमेरपुर* सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के साण्डेराव कस्बे में बाबा रामदेव गेट गरबा चौक से लेकर शनेश्वर मंदिर तक घटिया सामग्री व अधूरे निर्माण कार्य के चलते सीसी ब्लॉक सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, ऐसे में इस मार्ग पर वाहनों का तो क्या पैदल चलना भी दुशवार हो गया है। पूर्व में घटिया निर्माण सामग्री से बनवाई गई आधी अधूरी सड़क कही वर्षों से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है। यह मार्ग वर्तमान में ग्रामीणों के लिए आफत का मार्ग बना हुआ है हर दिन कोई न कोई इस मार्ग पर गिरकर चोटिले होने के समाचार मिलते रहते हैं।
अभी कुछ दिनों पहले कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रिय विधायक जोराराम कुमावत साण्डेराव सहकारी समिति में विधायक कोष से नवनिर्मित एक भवन के लोकार्पण समारोह में पहुंचे थे जहां पर गांव के ग्रामीणों ने इस मुख्य सीसी सड़क की समस्या को बताया तो उन्होंने भी आश्वस्त किया, वर्तमान सरपंच दाखुदेवी भील के पास इस मार्ग को सही करवाने के लिए ग्रामीणो ने कहीं बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया मगर वो बताते हैं कि इस सड़क मार्ग की जांच एसीबी में चल रही है। इसी वजह से इस मार्ग सहित कुछ अन्य सीसी सड़कों पर नवनिर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।
जिससे रोज राहगीर चोटिल हो रहे हैं, खड्डो का ध्यान नहीं देने के कारण बच्चे महिलाओं के पैर गड्ढे में गिर कर चोटिल हो रहे हैं। सरपंच दाखुदेवी भील ने बताया कि समस्या के समाधान को लेकर ग्राम पंचायत के माध्यम से हमने कहीं बार उच्च अधिकारीयों को ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में लिखित सूचना भिजवाई गई है। जबकि उच्च अधिकारियों की और से अभी तक कोई भी आदेश नहीं दिया गया हैं। आदेश आते ही नवीनीकरण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
इन्होंने बताया कि,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुछ भी हो जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो जाएं तो ठीक नहीं तो एक बार फिर से आन्दोलन करना पड़ेगा।
जयदेव सिंह राणावत अध्यक्ष मारवाड़-गोडवाड़ जन कल्याण समिति
गांव का हर आमजन परेशान हैं शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो करेंगे धरना प्रदर्शन।
व्यापार मंडल साण्डेराव
