*सुमेरपुर* सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के दुजाना ग्राम पंचायत क्षेत्र में बालिकाओं के अधिकतम नामांकन की राजकीय प्राथमिक देवासियों की ढाणी विद्यालय का चिन्हिकरण कर विद्यालय के बालिका शौचालय को पिंक टॉयलेट के रूप में विकसित करने के लिए शौचालय नवीनीकरण की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई। ग्राम पंचायत ने तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर शौचालय का पिंक टॉयलेट के रूप में नवीनीकरण करवाया गया। नवीनीकरण कार्य पंचायती राज विभाग की ओर से अनुमत योजना के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पुर्ण करवाया गया।
ग्राम विकास अधिकारी सुरेश राजपुरोहित ने बताया की पिंक टॉयलेट में दिव्यांग अनुकूल शौचालय, शौचालय में उचित प्रकाश एवं वेन्टिलेशन की सुविधा, नियमित पानी की उपलब्धता, सेनेटरी पैड की उपलब्धता,सैनेटरी पैड इन्सिनरेटर, हाथ धोने के लिए वाँश बेसिन, जिसमें पानी एवं साबुन की निरन्तर उपलब्धता,एम एच एम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर आईईसी संदेश शौचालय की विशिष्टता के लिए पिंक कलर करवाया गया। पानी एवं साबुन की निरन्तर उपलब्धता एवं नियमित सफाई की जिम्मेदारी विद्यालय की रहेगी। सैनेटरी पैड की उपलब्धता महिला एवं बाल विकास विभाग की उड़ान योजना से होगी।