*अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पाली एवं सुमेरपुर उपखंड अधिकारी ने जवाई कमांड क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था का किया आकस्मिक निरीक्षण*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

*सुमेरपुर* अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूल सिंह यादव पाली एवं सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार द्वारा जवाई कमाण्ड क्षेत्र में रबी सीजन वर्ष 2024-25 के लिए चल रही सिंचाई की दुसरी पाण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियो द्वारा गोगरा डिस्ट्रीब्युटरी का 38000 आर.डी. तक एवं साण्डेराव डिस्ट्रीब्युटरी की टेल 80000 का निरीक्षण किया गया। टेल पर पानी का स्टेण्डर्ड गेज मेंटेनेंस पाया गया, जिसके लिए विभाग के अधिकारियो की प्रशंसा की गई। निरीक्षण के दौरान सिंदरू हेड़ एवं गोगरा हेड़ पर चल रहे वॉटर गेज से संबंधित जानकारी विभाग के अधिकारियों से प्राप्त की गई। साथ ही काश्तकारो एवं आमजन की समस्याओ का तुरंत समाधान करने के निर्देश भी प्रदान किये गये तथा सभी टेल्स (नहरो के अंतिम छोर) पर मानक गेज बना रहे इस के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। अधिकारियो द्वारा काश्तकारो से मिलकर उनकी सिंचाई के पानी से संबंधित समस्याएँ भी सुनी गई एवं उनके त्वरित समाधान के लिए आश्वासन भी दिया गया गया।

 

इस निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पाली हरफूल सिंह यादव एवं सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार के साथ अधोहस्ताक्षरकर्ता, नायब तहसीलदार सुमेरपुर, कनिष्ठ अभियन्ता अशोक पूनियाँ, संबंधित पटवारी सहित स्टॉफ उपस्थित रहे।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai