17 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर बनाई रूपरेखा
शिवगंज – भाजपा सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित राइजिंग राजस्थान को लेकर शिवगंज शहर स्थित भाजपा नगर मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत की अध्यक्षता में तीन मंडल महामंत्री एवं छः उपाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई । अध्यक्ष कुमावत ने बताया कि 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिरोही शिवगंज विधानसभा के शिवगंज उपखंड मुख्यालय से 2 बसों से लगभग 100 से अधिक लोग जयपुर पहुंचेंगे। वहीं अध्यक्ष कुमावत ने कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता लोगों तक पहुंचें और लाभार्थियों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। अध्यक्ष कुमावत ने बताया कि 16 दिसंबर की शाम तकरीबन 7.30 बजे डाक बंगला से बस रवाना होगी जो सुबह जयपुर पहुंचेगी । बैठक में मंडल महामंत्री अशोक अग्रवाल नरेश सिंधी व रूपेश देवासी सहित मंडल के छः उपाध्यक्ष को कार्यक्रम को सफल बनाने सहित ज्यादा से ज्यादा संख्या एकत्रित करने के निर्देश दिए। 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर उपखंड स्तरीय बैठक में भी मंडल अध्यक्ष ने शिरकत की वही अधिकारियों को शिवगंज मंडल संबंधी कार्यक्रम की समस्त जानकारियां प्रदान की। इस दौरान बैठक में उपाध्यक्ष कुंदनमल राठी, वेनाराम प्रजापत, राकेश सोनी, हिम्मत मल घांची सहित भाजपाई उपस्थित रहें।