*सुमेरपुर* युवा एकता मंच के नगर सचिव विशाल बोराणा ने बताया कि सुमेरपुर जवाई बांध रोड भगवान महावीर हॉस्पिटल में पलासिया निवासी मनीषा कुमारी उम्र 19 वर्ष मरीज को इमरजेंसी वार्ड में रखा हुआ है जिसको आज B+ ब्लड की जरूरत होने पर मनीषा के घर वालो द्वारा संरक्षक अधिवक्ता महिपाल सिंह राजपुरोहित से सम्पर्क किया गया, जिस पर अधिवक्ता महिपाल सिंह के कहने पर मंच के अनीश माली द्वारा तुरंत भगवान महावीर हॉस्पिटल पहुँच रक्तदान किया गया।राजपुरोहित ने बताया कि युवा एकता मंच सामाजिक संगठन होने के नाते समाज के हर वर्ग की तकलीफ में साथ देने कार्य करता है, हमारा उद्देश्य समाज सेवा करना है साथ ही मंच के अनीश माली का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर मंच के विशाल बोराणा , अध्यक्ष हिमांशु परिहार उपस्थित रहे।
