शिवगंज, -आनंद बाल विद्या मंदिर परिसर में आनंदोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। शहर स्थित आनंद बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में महिला दिवस के उपलक्ष में बालिका एवं बालको के मनोरंजन एवं उत्साहवर्धन के लिए भव्य बाल मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आनन्दोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों अभिभावकों एवं नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जोधपुर प्रांत कार्यवाह आरएसएस खीमाराम एवं भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। तत्पश्चात गणपति वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें कुल 196 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर
एक से एक प्रस्तुति पेश की तथा नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने डांस प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि खीमाराम एवं योगेंद्र गोयल का विद्यालय के निदेशक जैनेंद्र अग्रवाल ने साफा माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया। वहीं मुख्य अतिथि योगेंद्र गोयल ने महिला दिवस की बधाई देते हुए उपस्थित समुदाय को संबोधित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि की ओर से रिबन काटकर बाल मेले का शुभारंभकिया गया। जिसमें स्कूल प्रशासन
की आर एवं बच्चों की ओर से कुल बीस अलग-अलग स्टॉल लगाई गई।
बच्चों के मनोरंजन के लिए ऐअर मिकी माउस, जंपिंग नेट मारुति कार चकरी लगाई गई थी जिसमें सभी ने बहुत आनंद लिया। मेले में करीब बीस स्टाल में से बारह फुड स्टॉल एवं आठ गेम के स्टॉल कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों की ओर से लगाई गई थी। तत्पश्चात विद्यालय निदेशक जैनेंद्र अग्रवाल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया और अभिभावकों व विद्यालय टीम का साधुवाद दिया।
