*सुमेरपुर* सुमेरपुर उपखण्ड मुख्यालय पर आज़ कुमावत समाज सेवा संस्थान सुमेरपुर द्वारा भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा प्रातः 8:30 बजे कुमावत समाज भवन से प्रस्थान होकर शनि महाराज मंदिर, बायोसा माताजी मंदिर, शीतला माता मंदिर, मेहता प्याऊ , भैरू चौक, खेड़ा देवी मंदिर होते हुए पुनः कुमावत समाज भवन में सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा में प्रभु श्री राम का अति सुन्दर रथ तथा अन्य रथ में कलाकार श्री राम दरबार के रूप में बिराजमान थे। समाज के युवा गैर नृत्य करते हुए शामिल रहे। समाज की माता बहनों ने गरबा तथा डीजे पर नृत्य करते हुए शोभा यात्रा को मनमोहक बना दिया। शोभा यात्रा में सबसे आगे घोड़े पर भगवा ध्वज लिए समाज बन्धु चल रहे थे। सोजत से आए कलाकार घोसा घोड़ी नृत्य कर रहे थे। समाज बन्धु अपने वाहन लेकर भी शामिल हुए।शोभा यात्रा में समस्त कुमावत समाज के युवा, युवतियां, बुजुर्ग तथा माताएं नए-नए वस्त्र पहन कर शामिल हुए।
समाज का स्नेह मिलन समारोह
प्रातः 11 बजे समस्त कुमावत समाज सुमेरपुर का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत उपस्थित रहे तथा उन्होंने समाज को मार्गदर्शन देते हुए संबोधित किया। उनके साथ नगरपालिका उपाध्यक्ष चतुर्भुज शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनोपसिंह राठौड़,भाजपा नेता रविकांत रावल, पूनमसिंह परमार ने भी भाग लिया। सम्मेलन में भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । विभिन्न कार्यक्रम में अपना आर्थिक सहयोग करने वाले समाज बंधुओं को साफा तथा पुष्प हार पहना कर उनका बहुमान किया गया । सम्मेलन में आगामी कई कार्यक्रमों की बोलियां लगाई गई।
*स्नेह भोज*
समस्त कुमावत समाज का स्नेह भोज आयोजित किया गया। कुमावत समाज महिला सेवा संस्थान की गीता बहन, प्रवीणा बहन चांदोरा, गुणवंती बहन परिहार, सुगना बहन चांदोरा, बादामी बहन सनवेचा, मंजू बहन मेड़तिया, बसंती बहन चांदोरा ने अपना सहयोग दिया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में इन सदस्यों का अभूतपूर्व योगदान रहा –
नारायण गहलोत, पूनाराम कुमावत, नटवरलाल रामीणा, कूपाराम सुंदेशा,गुलाबचंद परिहार, जवानमल टांक, खीमाराम रामीणा, पुखराज कासा, पुखराज सोलंकी, चंपालाल चांदोरा, बाबूलाल गहलोत, हीरालाल पाड़ीवा, पूनाराम परिहार, शांतिलाल मेड़तिया, बाबूलाल रोटांगण, नरेन्द्र रामीणा, गोविन्द कुमावत,श्रवण सुन्देशा, रमेश सांगर, आदि
