आजादी के 77 साल बाद भी सिरोही के इस गांव में नहीं रुकती रोडवेज बस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

फोरलेन पर होने के बावजूद नया सानवाड़ा में नहीं रुकती रोडवेज बस

रिर्पोटर –किशन माली 

 

पिंडवाडा़। केन्द्र एवं राज्य की सरकार भले ही शहरों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए नित नई योजनाएं निकालकर गांवों में सुविधा मुहैया कराने के प्रयास कर रहीं हो, लेकिन आज भी कई घनी आबादी एवं बड़े क्षेत्रफल वाले ऐसे गांव हैं, जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

हम जिस गांव की बात कर रहे हैं, वो है, सिरोही जिले का

नया सानवाड़ा गांव। यहां मूलभूत सुविधाओं का टोटा हैं। देश को आजाद हुए 77 वर्ष पूर्ण हो गए, लेकिन यहां आजादी के बाद लोगों को रोडवेज बस सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा। रोडवेज बस की सुविधा नहीं हैं। जिससे निजी वाहन चालक मनमाना किराया वसूलते हैं। साथ ही ऊपर-नीचे सवारियां भरकर हादसे को न्यौता देते हैं।

अगर सिरोही मुख्यालय से पिंडवाडा़,व पिंडवाडा़ से सिरोही निकलने वाले रोडवेज बसों को

नया सानवाड़ा में स्टेंड दिया जाये तो आमजन को राहत मिल सकती हैं।वही रोडवेज बस का रुकना शुरू होता है तो

नयासानवाड़ा, तेलपुर, डिगांर, खडीखेगरवा, जूनासानवाड़ा, विरोली, झूपा बस्ती, सारिया वेरा, देवावेरा जैसे दर्जनों गांवों के लोगों को रोडवेज बस की सुविधा मिल सकती हैं।इधर गांव के कई बुजुर्गों ने कहा की हमारी उम्र अस्सी से नब्बे वर्ष के आसपास हैं एवं जिंदगी पूरी होने की कगार पर हैं, लेकिन अभी तक हमने गांव में रोडवेज बस को रुकते नहीं देखा। ऐसे में हमारा यह सपना आजादी के बाद भी अधूरा है।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool