*रामनवमी पर देखेगी सामाजिक समरसता -बिरौलिया*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

*सुमेरपुर* सर्व हिंदू समाज की बैठक रोकड़िया हनुमान मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री शैतानसिंह बिरोलिया, जिला संरक्षक खेताराम सुथार व धर्म जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शंकर सिंह सोकड़ा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। विभाग मंत्री शैतानसिंह बिरौलिया ने कहा कि इस बार राम नवमी को सर्व हिंदू समाज द्वारा शोभायात्रा में भाग लिया जाएगा। हर समाज से एक झांकी सहित समाज बंधु उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सभी समाजों का संगम होगा। जिससे सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा। जिला संरक्षक खेताराम सुथार व प्रांत धर्मजागरण सदस्य शंकर सिंह सोकड़ा ने भारतीय नव वर्ष पर नगर के चौराहों पर लाइटिंग व रंगोली करवाने,प्रातः मुख्य चौराहों पर तिलक लगाकर स्वागत करने जैसे कार्यक्रम तय किए। नव रात्र में नगर की बस्तियों में प्रभात फेरी निकलने पर सहमति बनी। रामनवमी शोभायात्रा में नगर के हर बस्ती से एक झांकी के साथ गाजे बाजे के साथ शरीक होंगे। नगर में कुल 18 बस्तियां तय की गई। इससे पूर्व भारतीय नव वर्ष स्वागत समिति का गठन किया जिसमें संयोजक जयंतीलाल माली सचिव गिरीश शर्मा , सह संयोजक अजय गहलोत, सह संयोजक राजेश जोशी, कोषाध्यक्ष बाबूलाल सुथार , सदस्य अशोकसिंह राजपुरोहित, विनोद पारख, शैतानसिंह जाखोड़ा , झूमर लाल गर्ग, दिनेश मीणा , जगदीश सुथार, अमृत सिसोदिया, भीखाराम, मनीष सोनी, शांतिलाल , जगदीश मालवीय, अशोक गहलोत, प्रकाश वैष्णव, प्रवीण सिंह को नियुक्त किया । बैठक में श्रीपाल सिंह देवड़ा, नगर कार्यवाह राजवीरसिंह, मनीष बांठिया,विक्रांत सिंह , नरपत सिसोदिया, प्रचारक मनीष कुमार,राहुल लोहार, कानाराम देवासी, कालूराम,अक्षयवीर सिंह सहित उपस्थित थे।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai