लंबे समय से बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे से कैसे होगी सुरक्षा,तकनीकी खराबी के कारण हुए बंद।
भामाशाहों के सहयोग से 10 लाख की लागत से साण्डेराव में लगे थे 28 सीसी टीवी कैमरे पूरी तरह से बंद।
*सुमेरपुर* सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के साण्डेराव कस्बे में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भामाशाह परिवार की और से दस लाख रुपए की लागत से कस्बे में 28 सीसी टीवी कैमरे लगवाएं गए थें। हाई क्वालिटी के यह कैमरे कुछ वर्ष सही तरीके से काम करते रहे। कुछ वारदातों में इन ही कैमरों की मदद से पुलिस ने अहम खुलासे भी किए गए, लेकिन अब तकरीबन दो वर्षो से वायरिंग और सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी खराबी के कारण ये कैमरे बंद हो गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अब तक इन तीसरी आंख को रिपेयरिंग नहीं करवाने से दिन प्रतिदिन चोरी व अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही थी।
तत्कालीन थानाधिकारी धोलाराम परिहार ने वर्ष 2019 में भामाशाहों के सहयोग से पूरे कस्बे में अच्छी क्वालिटी के सीसी टीवी कैमरे लगवाएं गए थें, जो वर्ष 2021 तक तो कैमरे ठीक काम कर रहे थे बाद में कोई तकनीकी खराबी हो गईं जो अब तक यह सभी सीसी टीवी कैमरे लंबे समय से बंद पड़े हैं। मुख्य बाजार सहित पूरे गांव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए गए सीसी टीवी कैमरे लंबे समय से बंद हैं। इससे कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान है। प्रदेश के संवेदनशील शहरों व गांवो में होने वाले अपराधों के आंकड़ों को देखते हुए कई बार कैमरों की संख्या बढ़ाने की मांग हो चुकी है,लेकिन पुराने कैमरों के ही बंद होने से ये बेकार साबित हो रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते भामाशाहों की और से लाखों रुपए के बजट से लगवाए कैमरों की उपयोगिता पर तो सवालिया निशान है ही, साथ में ग्रामीण भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इन्होंने बताया कि,,,,,,,,,
साण्डेराव कस्बे में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर लगाएं सीसीटीवी कैमरों को अतिशीघ्र शुरू करवाने के लिए भामाशाहों से संपर्क किया जा रहा हैं,सीएलजी बैठक में भी बंद कैमरों को शुरू करवाने के लिए बार-बार अपील कर रहे हैं।
लक्ष्मण सिंह चम्पावत सीआई पुलिस थाना साण्डेराव
कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगवाएं गए सीसी टीवी कैमरे बंद पड़ें है। सीसी टीवी कैमरों को शीघ्र शुरू करवाने के लिए ग्राम सभा की बैठक में प्रस्ताव लिया गया है। स्वीकृति आने पर रिपेयरिंग कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
दाखु देवी भील सरपंच ग्राम पंचायत साण्डेराव
सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसी टीवी कैमरे बंद पड़ें है जिन्हें पुलिस प्रशासन व ग्राम पंचायत पिछले दो वर्षो से नहीं करवा रहा है मरम्मत, लोगों को सता रहा चोरी का डर।
जयदेव सिंह राणावत अध्यक्ष मारवाड़-गोडवाड़ जन कल्याण सेवा समिति
