*आंखों की निःशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर साण्डेराव में 26 को होगा आयोजित*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

*सुमेरपुर* सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के साण्डेराव क़स्बे में श्रीमती जीवीबाई मेघराजजी साकरिया परिवार साण्डेराव (मेघराज ग्रुप ऑफ कंपनीज) के सहयोग से साण्डेराव ग्राम पंचायत में 26 दिसंबर गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए सरपंच  दाखुदेवी भील ने बताया कि ग्राम पंचायत परिसर में 26 दिसंबर को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा जिसमें आपरेशन के लिए चयनित मरीजों को बिसलपुर अस्पताल में भामाशाह परिवार की और से ले जाकर आपरेशन के बाद सुरक्षित यथा स्थान छोड़ा जाएगा‌। ऑपरेशन के लिए भर्ती किए गए मरीजों को अस्पताल द्वारा बस से बीसलपुर आंखों के अस्पताल में ले जाकर मोतियाबिंद एवं अन्य ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे आवास, भोजन, दवाई एवं गूगल की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी एवं बस द्वारा मरीजों को वापस सिविल स्थान पर पहुंचाएं जाएंगे‌‌ भैरव नैत्र चिकित्सालय बिसलपुर की विशेषज्ञ टीम द्वारा निःशुल्क नैत्र जांच,उपचार किया जाएगा।शिविर को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai