शिवगंज कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में श्रावणी पूर्णिमा सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहिनों ने भाईयों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा करवाया । भाईयों ने बहिनों को उपहार देकर कर नवाजा। भाई के प्रति बहन का स्नेह एवं अटूट विश्वास तथा बहन के लिए भाई का प्रेम और रक्षा का दृढ़ संकल्प, यह पवित्र भावनाएं ही रक्षाबंधन को समस्त पर्वों में सबसे अलग बनाती हैं। रक्षाबंधन पूर्णिमा पूर्व चौदस को बहिनों ने वीर पूरी का व्रत रखकर भाईयों के दीघार्युता के लिए कामना की। भाईयों ने बहिनों को मिष्ठान के साथ नेग चुकाकर बहिनों की सुरक्षा का संकल्प दोहराया।
