*सुमेरपुर* सुमेरपुर उपखंड मुख्यालय में स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सुमेरपुर में आज मातृभाषा गौरव जागरण के द्वितीय दिवस पर छात्र-छात्राओं ने मातृभाषा के महत्व को समझने व जीवन में अपनाने के लिए मातृभाषा गौरव की मानव श्रंखला बनाकर और उस पर निबंध लिख कर समाज मे मातृभाषा के प्रति जागरूकता बढानें का संदेश दिया गया। प्रधानाचार्य श्रवण त्रिवेदी ने मातृभाषा गौरव जागरण मनाने की आवश्यकता बताते हुए बताया गया कि सांस्कृतिक पहचान का संरक्षण,भाषाई विविधता का सम्मान,शैक्षणिक और मानसिक विकास,राष्ट्रीय एकता और समृद्धि,भाषाओं के विलुप्त होने का खतरा,आर्थिक और सामाजिक संशक्तिकरण व अन्तरराष्ट्रीय पहचान के लिए जरूरी है। भारत भाषाओं और संस्कृतियों की विविधता का प्रतीक है। यहाँ हर भाषा अपने आप में एक धरोहर है जो समाज की सांस्कृतिक जड़ो को मजबूती प्रदान करती है। कार्यक्रम में आचार्य वीरेन्द्र यादव, सूरज कुमार, छगनलाल राठौड़, खुमेन्द्र सिंह, महेश कुमार, जया त्रिवेदी, छगनलाल परिहार, रणवीर सिंह, नारायण लाल, शारदा कुमारी सहित छात्र छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
