*सुमेरपुर* सुमेरपुर उपखंड में स्थित यूनिक चिल्ड्रन एकेडमी में मंगलवार काे विद्यालय स्तर पर फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियाें ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग। फेस्टिवल शुभारंभ संस्था प्रधान मानप्रताप सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मानप्रताप ने कहा कि फूड फेस्टिवल के आयोजन से विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ तरह-तरह के व्यंजन बनाने की रुचि बढ़ती है और बच्चों में मनोरंजन की भावना बढ़ती हैं। विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से बच्चों का ध्यान मोबाइल, टीवी की ओर कम आकर्षित रहते हैं। विद्यार्थियों द्वारा तरह-तरह के स्टाल लगाए गए जिसमें दही पुरी, सैंडविच, दाबेली, पाव भाजी, दही वड़ा, दाल पकोड़े, कड़ी मुठिया, कफ केक, ब्रेड चीज, बादाम सेक, वडापाव, पानी पुरी आदि स्टाल लगाए गए। जिस पर अभिभावकाें व स्कूल के विद्यार्थियाें ने व्यंजनों का व फेस्टिवल का जमकर आनंद लिया गया। इस माैके पर सीमा, श्रवण कुमार, चिराग सुथार, वर्षा, जशवंत, मनीषा सुथार आदी का सहयाेग रहा।
