*बाण माता मंदिर के पास मंडरा रहा है मौत का खतरा, पालिका प्रशासन कर रहा है किसी बड़े हादसे का इंतजार*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हाई मास्क लाईट का विधुत बोक्स खुला तो इधर हाई मास्क लाईट का विधुत मिटर क्षतिग्रस्त अवस्था में पोल से बांधा गया

*सुमेरपुर* नगर पालिका के जिम्मेदारों की लापरवाही एवं अनदेखी के चलते कहीं घटित ना हो जाए बड़ा हादसा। नगर पालिका के वार्ड संख्या 25 में स्थित बाण माता मंदिर के पास लगी एक हाई माक्स लाईट का बोक्स एवं हाई माक्स लाईट का मिटर पिछले कई दिनों से खुला रहने से कभी भी हो सकती है बड़ी अनहोनी क्यों कि यहां पर स्थित बाण माता मंदिर परिसर में सुबह-शाम लोग बच्चों के साथ दर्शन के लिए आते-जाते रहते हैं। हाई माक्स लाईट के खुले पड़े विधुत बोक्स के सम्पर्क कोई भी बच्चा आ सकता है। ओर आस-पास के बच्चों को सुबह स्कूल बस भी इसी स्थान से ही बच्चों को पिकअप करतीं हैं ओर ऐसे में कोई भी बच्चा इस हाई माक्स लाईट के खुले विधुत बोक्स के सम्पर्क में आकर विधुत करंट का शिकार हो सकता है। पालिका प्रशासन को आखिर कब इस हाई माक्स लाईट के मिटर व खुले विधुत बोक्स को बन्द करने कि फुर्सत मिलेगी। इस हाई माक्स लाईट के खुले विधुत बोक्स को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि पालिका प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai