शिवगंज। शहर के पुराना राजमार्ग पर संचालित एक स्पा सेंटर पर शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वैश्यावृति के अंदेशे में दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से कथित रूप से स्पा सेंटर के नाम पर अनैतिक कारोबार करने वाले लोगों में हडकंप मच गया है। पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि शहर के पुराना राजमार्ग िस्थत एक स्पा सेंटर जो तंदूरी क्लब के नाम से संचालित है। वहां स्पा के नाम पर वैश्यावृति का कारोबार चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने संबंधित जगह पर दबिश दी तो मौके पर बाहर एक युवक बैठा दिखाई दिया। उसने अपना नाम सिराज खान पुत्र कासम खान सिलावट निवासी बांकली जिला पाली बताया। उससे पुछताछ करने पर युक्त युक्त जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने भीतर जाकर जांच की तो अंदर दो युवतियां मिली। उन्होंने अपना नाम एकता पत्नी कृष्णा जाति साहुजी कोष्ठी उम्र 28 वर्ष निवासी फरोडी नागपुर तथा दूसरी ने अपना नाम ज्योति पत्नी विपुल कुमार पंडीत उम्र 28 वर्ष इटारसी नागपुर हाल सालीमार गांव दिल्ली बताया। इनकी ओर से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने वैश्यावृति के संदेह में तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
