*जवाई नहर में मिले शव की हुई पहचान 75 वर्षिय जोगाराम देवासी बलुपुरा दुजाना नहर में डूबने से हुई मौत*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

जवाई नहर के दुजाना में बिटिया वितिरिका नहर में शनिवार को मिला था अज्ञात शव।

*सुमेरपुर* पाली संभाग के सबसे बड़े जल स्त्रोत जवाई बांध से किसानों कि रबी फसल सिंचाई के लिए दूसरी पाण के दौरान शनिवार शाम को बिठिया वितरिका में दुजाना के पास अज्ञात व्यक्ति कि बॉडी मिली थी। जल संसाधन विभाग द्वारा साण्डेराव थानाधिकारी को तुरंत सूचना दी गई। थानाधिकारी तुरंत मोके पर पहुंच कर बॉडी को बाहर निकाला गया और पुलिस ने शिनाख्त के प्रयास किए गए थे तेज। आखिर अधेड़ व्यक्ति के शव की 15 घंटे बाद पहचान के बाद रविवार सुबह उसके परिजन पहुंचे पर साण्डेराव चिकित्सालय में उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया‌।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साण्डेराव थाना क्षेत्र में शनिवार रात्रि में जवाई नहर में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना पर साण्डेराव सीआई लक्ष्मण सिंह चम्पावत मय जाब्ता मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से शव को नहर से बाहर निकाल कर साण्डेराव राजकिय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया और मृतक की पहचान करने में जुटे रहे। पुलिस के 15 घंटो के प्रयास के बाद जवाई नहर में मिलें शव की पहचान जोगाराम पुत्र भीखाराम देवासी उम्र 75 वर्ष निवासी बलुपुरा के रुप में होने के बाद उनके परिजनों को सूचना देने पर रविवार सुबह उसके परिजन साण्डेराव चिकित्सालय पहुंचे व उनकी उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बिठिया वितरका के दुजाना नहर में शव मिला था अधेड़ का शव।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool