रिपोर्टर- किशन माली
पिंडवाड़ा– 15 सितंबर की रात रॉन्ग साइड में जा रही एक तूफान जीप और टैंकर के बीच हुआ था भीषण दर्दनाक सड़क हादसा
हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग हुए थे गंभीर घायल व 8 लोगो की हुई थी हादसे में मौत
हादसे के बाद पिंडवाड़ा यातायात पुलिस लगातार एम वी एक्ट में कर रही है कार्रवाई
तो जिला कलेक्टर के आदेश के बाद एनएचएआई भी आई हरकत में
उदयपुर पिंडवाड़ा फोरलेन पर बने अवैध कट को किया जा रहा है परमानेंट बंद
पिछले एक सप्ताह में अब तक दस से अधिक अवैध कट किए बंद