*सुमेरपुर* शहर के कोलीवाड़ा मार्ग पर 26 सितम्बर गुरुवार को सुमेरपुर नगर पालिका द्वारा आवंटित हाईफा हीरो सर्कल पर रावणा राजपूत समाज बन्धुओं के साथ हुई मारपीट को लेकर 27 सितम्बर शुक्रवार को समाज बंधुओं ने नाराजगी जताई। जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषी लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि गुरुवार को नगर पालिका द्वारा कोलीवाडा रोड स्थित हाईफा हीरो सर्किल पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बोर्ड लगाने के बाद रावणा राजपूत समाज के लोगों पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया। शहीद हाईफा हीरो मेज़र दलपत सिंह के बारे में गाली गलौज कर अपशब्द बोले गए। इससे रावणा राजपूत समाज में रोष है। पुलिस की मौजूदगी में समाज के युवा अध्यक्ष महेंद्रसिंह जो पूर्णतय निर्दोष है उस पर हमला किया गया। पुलिस द्वारा उन्हें ही गिरफ्तार किया गया। ज्ञापन में हाईफा हीरो सर्कल यथावत रखने, सर्किल की सुरक्षा सुनिश्चित करने, समाजकंटकों को पाबंद कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने और गुरुवार को दर्ज हुए मुकदमे में निर्दोष महेंद्रसिंह के खिलाफ मुकदमा वापस लेने, भविष्य में किसी समाजबंधु के साथ मारपीट जैसी घटना नहीं हो। और घटना में शामिल लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करवाने की मांग की है।