शिवगंज नगर पालिका द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान का आगाज”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज नगर पालिका मण्डल शिवगंज,” स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम के अनुरूप “स्वच्छता ही सेवा अभियान” का शुभारम्भ शिवगंज पैवेलियन ग्राउण्ड में किया गया। जिसमें पालिका अध्यक्ष वजींगराम घांची, उपखण्ड अधिकारी श्यामसिंह चारण, अधिशाषी अधिकारी प्रकाश डूडी, पार्षद किस्तुरचन्द घांची, जयन्तिलाल सोनी, राजेन्द्र सोलंकी, भाजपा नगर अध्यक्ष ताराराम कुमावत, भाजपा महामंत्री नरेश सिन्धी, सफाई निरीक्षक नरेश डांगी, एसबीएम अभियन्ता श्री रमेश गहलोत, एसबीएम ब्रान्ड ऐम्बेसडर ओमप्रकाश कुमावत एवं समस्त पालिका कार्मिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष महोदय द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाकर कियागया एवं एकल उपयोग प्लास्टिक रोकथाम के पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसको पालिका बाजार में दुकानों पर चस्पा किया जायेगा। तत्पश्चात् घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। वाहनों के आगे स्वच्छता ही सेवा के बैनर एवं स्पीकर पर स्वच्छता ही सेवा के जिंगल बजवाया गया जो की पूरे अभियान के दौरान बजवाया जायेगा। पैवेलियन ग्राउण्ड में उपस्थित सभी के द्वारा सामुहिक श्रमदान किया गया। वहाँ पर स्थित कचरा पोईन्ट को हमेशा के लिये हटवाया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अन्तर्गत पालिका क्षेत्र में अधिक से अधिक कचरा पोईन्ट को हमेशा के लिये हटाया जायेगा तथा उस स्थान पर रंगोली बनाकर कचरा नहीं डालने के लिये जनता को पाबन्द किया जायेगा।

अधिशाषी अधिकारी प्रकाश डूडी ने बताया की “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम के अनुरूप “स्वच्छता ही सेवा अभियान” को सफल बनाने के क्रम में कल से पालिका सभागार में महिलाओं के साथ कचरे का स्त्रोत पृथक्करण एवं स्वच्छता सम्बन्धित जागरूकता के लिये कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool