आगामी कार्यक्रमों को लेकर विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक हुई आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*सुमेरपुर* विश्व हिंदू परिषद जिला बैठक कल शाम 5:00 बजे संगठन की दो सत्रों में श्रीराम मंदिर पुराना पाली बस स्टैंड सुमेरपुर में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री सतीश सिंह राव के मार्ग दर्शन व जिला संरक्षक खेताराम सुथार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शैतानसिंह बिरोलिया ने बताया कि बैठक का विधिवत्त शुभारंभ मां भारती व भगवान श्री राम के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर मंत्रोपचार के साथ प्रारंभ हुई।

बैठक के प्रारंभ में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शैतान सिंह बिरोलिया ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी और छः माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिला पदाधिकारी को प्रवास के दौरान ध्यान रखने योग्य बातो पर चर्चा की गई। जिला सरक्षक खेताराम सुथार में संगठन को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सत्संग चालू करने पर बल दिया गया। संगठन से जुड़ने का मुख्य मध्यम सत्संग को ही बताया गया। वही प्रांत के सह मंत्री सतीश सिंह राव ने प्रथम सत्र व द्वितीय सत्र में क्रमशः संगठन में होने वाले वार्षिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। जिला समिति ,प्रखंड समिति को पूर्ण करना ,खंड, गांव की रचना करना, जिले में एक आयाम का कार्य बड़े स्तर पर खड़ा करना ,स्थानीय समस्या को लेकर सामाजिक समरसता व धर्म प्रसार पर विस्तृत चर्चा, साधु संतों का जिला मार्गदर्शक मंडल का गठन करना, मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी द्वारा दुर्गा अष्टमी के कार्यक्रमों की योजना बनाना ,संगठन के हिसाब किताब,प्रखंड पलकों की भूमिका पर चर्चा करना,संगठन के मूल दायित्व, आयाम के दायित्व पर चिंतन करना व कार्यकर्ता को दायित्व बोध करवाना,संतों से संपर्क अभियान 1 मार्च से 11 मार्च तक हर शहर, गांव व बस्ती में संतों का प्रवास करवाना व अन्य कार्यक्रमो संबंधित चर्चा की गई। बैठक का समापन शांति पाठ व जय घोष के साथ किया गया।

बैठक में प्रांत मंदिर व अर्चक पुरोहित प्रमुख सुरेश गॉड,जिला कोषाध्यक्ष पुनाराम कुमावत,जिला उपाध्यक्ष जूमारलाल गर्ग, बजरंग दल जिला संयोजक श्रीपाल सिंह देवड़ा,जिला विशेष संपर्क प्रमुख शैतान सिंह जाखोड़ा,जिला महिला उपाध्यक्ष कामिनी त्रिपाठी,जिला गोसेवा प्रमुख अर्जुनसिंह राजपुरोहित,दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका सेजल वैष्णव,जिला बाल संस्कार केंद्र प्रमुख लवीना मालविया, जिला सह गौसेवा प्रमुख सखाराम सुथार नोवी,जिला मंदिर व अर्चक पुरोहित प्रमुख गुमानसिंह पुराडा सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool