*सुमेरपुर* युवा एकता मंच के सचिव विशाल बोराणा ने बताया कि महाविद्यालय के प्रेवश द्वारा पर भगवा रंग किया गया जो सनातन धर्म का प्रतीक है, जो शौर्य, वीरता का प्रतीक है भगवा ध्वज कोई विचारधारा नही भगवा आदि अनादिकाल से चले आ रहे सनातन का प्रतीक है। मंच उपाध्यक्ष श्रवण कुमावत ने बताया कि कल कांग्रेस के छात्र संगठन nsui ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर कॉलेज के गेट से भगवा रंग हटाया जाने का दिया साथ ही देश के राष्ट्रीय ध्वज ओर भगवा ध्वज की तुलना कर हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है nsui ओर कांग्रेस की विचारधारा साफ दिख रही है कि ये लोग हमेशा से हिन्दू विरोधी, सनातन विरोधी की बाते करते है देश को बांटने ओर लोगो को आपस मे लड़ाने का कार्य कर रहे है इनका भगवा हटाने का ज्ञापन देने इनकी सनातन विरोधी सोच को स्पष्ठ करता है। मंच के वैभव शर्मा ने बताया कि कॉलेज गेट के बाहर हो रहे भगवा रंग को किसी भी हालत में हटने नही दिया जाएगा भगवा कोई विचारधारा नही भगवा पूरे भारत की शान है भगवा सन्तो का सम्मान है प्रभु श्री राम का प्रतीक भगवा है हमारे देश मे भगवा नही होगा तो कहा होगा nsui अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर मे सनातन का विरोध नही करे।
कॉलेज प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री एव मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया कि महाविद्यालय के प्रवेश द्वार से किसी भी हालत में भगवा रंग नही हटाया जाए यदि कॉलेज प्रशासन ने भगवा रंग हटाया तो महाविद्यालय के साथ पूरे नगर में उग्र आंदोलन युवा एकता मंच करेगा। हिन्दू विरोधी ओर राष्ट्र विरोधी एव सनातन विराधी गतिविधि युवा एकता मंच नही होने देगा जो सनातन है वो अजय है वो अमर है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हिमांशु परिहार, भावेश कुमार, कैलाश भाटी, दिव्या परिहार, खुशबू बोराणा, मनीषा परिहार, वर्षा परिहार, कोमल कुमारी, फैंसी कुमारी, पूजा कुमारी, रणजीत कुमार सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।