*सुमेरपुर* मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) पाली से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सुमेरपुर 121 में अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों प्रारूप प्रकाशन दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को किया जा चुका है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 के मध्य मतदाता सूची के संदर्भ में दावें आपत्तियां प्राप्त की जा रही है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सुमेरपुर 121 के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा आयोजित करने एवं शहरी क्षेत्र,स्थानीय निकाय में वार्ड सभा एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी की बैठकें दिनांक 09 नवंबर 2024 शनिवार व 23 नवंबर 2024 शनिवार को आयोजित की जायेगी जिसमें मतदाता सूचियों का पठन, पंजीकरण एवं संशोधन विभिन्न आवेदन प्राप्त किये जायेंगे साथ ही समस्त मतदान केन्द्रो पर दावें एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए विशेष तिथियां 10 नवंबर 2024 रविवार व 24 नवंबर 2024 रविवार को निश्चित की गई है। इन तिथियों को बी.एल.ओं. मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर 01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले युवा मतदाताओ के नाम पंजीकरण के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। इन तिथियों के अतिरिक्त दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की निर्धारित अवधि दिनांक 29 अक्टुबर 2024 से दिनांक 28 नवम्बर 2024 तक कार्य दिवसों में भी दावें आपत्तियां प्राप्त करेंगे। इस विशेष अभियान के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। बीएलओ मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर वोटर हेल्पलाईन एप के प्रति मतदाताओं को जागरूक करना, अधिक से अधिक 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुडवाना, मतदाता के नाम में संशोधन, मृत व स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने का कार्य सम्पन्न किये जायेंगे।