*माली समाज सेवा संस्थान रोई का दीपोत्सव स्नेह मिलन समारोह हुआ सम्पन्न, 50 सिल्वर मेडल से 200 बच्चे हुए सम्मानित* 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

*पिंडवाडा़* माली समाज सेवा संस्थान रोई द्वारा चतुर्थ दीपावली स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें समाज के युवक युवतियों सहित बाल प्रतिभाओ ने बढ़कर भाग लिया। आयोजन में योगदान देने वाले भामाशाहों का माली समाज सेवा संस्थान की ओर से पारंपरिक बहुमान किया गया। माली समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष लक्ष्मण माली के अनुसार शनिवार को स्थानीय नादिया गाव में समाज परिवारों का विशाल स्नेह मिलन समारोह का शुभारंभ माली समाज विशेष अतिथि चेताराम, गोपाल माली और मगन माली, लक्ष्मण लाल माली पिंडवाड़ा सहित कार्यकारिणी सदस्यों और समाज के अग्रज बंधुओ की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ आगाज हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए करते हुए चेताराम माली ने आयोजन की सराहना करते हुए बताया गया कि रोई के माली समाज युवा बंधुओ द्वारा संस्थान के माध्यम से समाज में एकरूपता परस्पर स्नेह के वातावरण निर्माण के लिए संगठित होकर लगातार प्रयास किया जा रहे। सेवा संस्थान के युवा अध्यक्ष लक्ष्मण लाल माली पिंडवाड़ा ने सभी आगंतुक समाज बंधुओ का यथायोग्य सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी के सुख समृद्धि, आरोग्य एवं उल्लास से परिपूर्ण मंगलमय जीवन की कामना कर कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक एकता, समन्वय तथा प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाना है। इस मौके पर आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले समाज के भामाशाह परिवारों का घड़ी, स्मृति चिन्ह, व माला पहनाकर बहुमान किया गया। समारोह के दौरान 50 सिल्वर मेडल पुरस्कार दिए गए व कुल 200 बच्चे सम्मानित हुए समारोह के दौरान सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कैलाश माली मुकेश माली अजारी और मुकेश माली वीरवाड़ा अश्विन माली रवि माली प्रकाश माली नरेश माली लक्ष्मण माली प्रवीण माली गणेश माली सुमित माली सहित कई गणमान्य बंधुओ का सानिध्य मिला वही भारी संख्या समाज बंधु उपस्थित रहे।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool