*सिरोही* सिरोही जिला युवक कांग्रेस द्वारा किसानों के समर्थन में कृषि कनेक्शन व बिजली की समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन 12 नवंबर को प्रातः 10 बजे गोयली रोड स्थित अधीक्षक अभियंता कार्यालय के सामने किया जा रहा है। जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली की समस्या को लेकर किसानों के समर्थन में युवक कांग्रेस द्वारा 12 नवंबर मंगलवार को धरना दिया जा रहा है। मीणा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा, विधायक रेवदर मोतीराम कोली, पिण्डवाडा विधानसभा प्रत्याशी लीलाराम गरासिया, जिला अध्यक्ष आनंद जोशी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरीश चौधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धरने में उपस्थित रहेंगे। धरने में मांग पत्र भरने के बाद कई माह से लंबित किसानों के बिजली कनेक्शन जारी करने, जले हुए ट्रांसफार्मर 3 दिन के भीतर नये लगाने, किसानों के कुंओं पर सिंगल फेस बिजली कनेक्शन जारी करने, घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को अघोषित कटौती बंद करने, वीसीआर के नाम लूट बंद करने, घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की सब्सिडी जारी करने की मांग रखी है। किसानों के लंबे समय से लंबित बिजली कनेक्शन को जारी करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने सितम्बर माह में जोधपुर डिस्कॉम के तत्कालीन प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश कसेरा से बातचीत कर सिरोही जिले में बिजली की विषम परिस्थितियों से अवगत कराया गया था। उनका तबादला जयपुर हो जाने के बाद जोधपुर डिस्कॉम में आए नए प्रबंध निदेशक डॉ भंवरलाल को भी ट्रांसफार्मर बिजली की समस्या से अवगत कराया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई हैं, नए कनेक्शन तो शुरू करना तो दूर रहा, जले हुए ट्रांसफार्मर भी दस-दस दिन तक बदले नहीं जा रहे हैं। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सम्पूर्ण जिले में युवक कांग्रेस एवं कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं।