बाली। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से पाली जिले की बाली तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के बाहुल्य क्षेत्रों के व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की दृष्टि से 27 से 31 अगस्त 2024 तक पाँच दिवसीय निःशुल्क एसटी आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक (प्रशासन) जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर बाली क्षेत्र में 28 अगस्त को कागदड़ा, 29 अगस्त को अरद्वान, 30 अगस्त को कुरन एवं 31 अगस्त को पीपला ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। चल चिकित्सा शिविर में शिविर प्रभारी डॉ घनश्याम भरनावा, पी.जी. अध्येता डॉ कैलाश चन्द्र, पी.जी./पी.एच.डी अध्येता डॉ दीपक सैनी, संविदा स्टाफ नर्स तिलकराज शर्मा अधिकारियों/कर्मचारियों एवं स्नातकोत्तर अध्येताओं की नियुक्त किया गया है। शिविर 27 अगस्त 2024 को संस्थान द्वारा वाहन 12 सीटर टैम्पों ट्रैवलर ए.सी. के द्वारा शिविर के लिए आवश्यक औषधियां शिविर औषध भण्डार से प्राप्त कर प्रातः 10 बजे प्रस्थान करेगा। उन्होंने बताया कि शिविर समन्वयक प्रभारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगें एवं रोगी पंजिका में रोगियों को दी गयी औषधि का नाम एवं मात्रा का उल्लेख करेगे।