पाली। पाली जिले के घरेलू व अघरेलू विद्युत उपभावताओं को हर महीने मिलेगा विद्युत बिल एवं कृषि उपभोक्ताओं का दो महीने से ही आएगा। जोधपुर डिस्कॉम ने दिसंबर की मीटर रीडिंग रोक कर अब जनवरी से वर्तमान बिलिंग व्यवस्था के स्थान पर ऑन स्पॉट बिलिंग सिस्टम लागू कर दिया है। इस व्यवस्था से जिले में जनवरी 2025 से डिस्कॉम कर्मचारी संबंधित बीसीआईटीएस फर्म के साथ मिलकर ऑन स्पॉट मीटर की रीडिंग एवं फोटो लेकर मशीन की सहायता से तुरंत विद्युत बिल बनाएंगे एवं डाउनलोड करके उपभोक्ताओं को देंगे। डिस्कॉम में वर्तमान में हर दो माह में बिल आते हैं, लेकिन इस व्यवस्था के तहत अब मासिक बिलिंग की जाकर बिल हर माह मिलेंगे। अलबत्ता कृषि उपभोक्ता को पूर्व की भांति दो महीने से बिल जारी होंगे।
जोधपुर डिस्कॉम पाली के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि पाली जिले में 6.22 लाख उपभोक्ता है। इस व्यवस्था में उपभोक्ता यदि चाहे तो बिल जारी होते ही निगम कार्यालय में तुरंत ही बिल जमा भी करवा सकता है। ऑनस्पॉट बिलिंग व्यवरथा के लिए सभी खण्ड एवं उपखंड के अधिशाषी / सहायक अभियन्ताओं को निर्देश प्रदान किए जा चुके हैं। उपभोक्ताओं को समय पर बिल मिलने से उन्हें भुगतान के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। इससे उपभोक्ताओं को गलत मीटर रीडिंग, बिल त्रुटि सुधार आदि कार्यों के कार्यालय के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बिल समय पर नहीं मिलने की शिकायत भी नहीं होगी। अभी ऑन स्पॉट बिल जमा कराने की सुविधा शुरू नहीं की। आगामी महीनों में इसे भी लागू किया जाएगा। इसके बाद डिस्कॉम के कैश काउंटर बंद हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि स्पॉट बिलिंग के तहत, डिस्कॉम के कर्मचारी सीधे उपभोक्ताओं के मीटर से रीडिंग लेकर डिवाइस पर तुरंत बिल जनरेट करेंगे। सिस्टम के तहत बिल एसएमएस, ई-मेल और बिजली मित्र एप के जरिए भी भेजे जाएंगे। इसके अलावा, रीडिंग नहीं लेने की शिकायतों को समाप्त किया जायेगा क्योंकि मोबाइल डिवाइस जीपीएस से जुड़ा रहेगा और रीडिंग लेने की पुष्टि करेगा। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए 632 डिवाइस पाली जिले के 25 सब डिवीजनो में उपलब्ध कराई जाएगी। ऑन स्पॉट बिलिंग के लिए सभी कनिष्ठ अभियन्ताओ, राजस्व अधिकारियों, उपभोक्ता लिपिको, लेजर कीपरों, फीडर इंचार्जो एवं कैशियरों को अधीक्षण अभियन्ता (पवस), पाली के सभागार में आईटी विंग द्वारा ट्रेनिंग दी गई। ये सभी मास्टर ट्रेनर अन्य कर्मचारियों को ट्रेंड करेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की फ्री यूनिट बिजली का लाभ पहले की भांति मिलेगा। कृषि उपभोक्ताओं के लिए उनकी बिलिंग प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्हें पहले की तरह ही प्रत्येक दो महीने के बाद बिल प्राप्त होता रहेगा। डिस्कॉम के जो उपभोक्ता वर्तमान में फ्री बिजली का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें पहले की तरह सरकार की योजना के तहत फ्री यूनिट मिलती रहेगी। ऑन स्पॉट बिलिंग व्यवस्था से जिले के 6.22 लाख उपभोक्ताओं को बिजली मित्र एप के माध्यम से उपभोक्ताओं को अपने बिल संबंधी सभी जानकारी मिलेगी। बिजली व बिल संबंधित शिकायतें भी दर्ज कर सकेंगे। बिजली उपभोक्ताओं को जनवरी से ऑन स्पॉट बिल मिलने लगेगा।