*माउंट आबू का पारा पहुंचा -2 डिग्री, हार्ड कापणे वाली सर्दी हुई शुरू,मैदानी इलाकों और गाड़ियों की छतो पर जमी बर्फ की परत*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

नए साल के जश्न को मनाने पहुंचे पर्यटक, शरद महोत्सव कार्यक्रम नहीं होने से फीका रहा सीजन

*माउंट आबू* राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में ठंड अपने पूरे तेवर दिखा रही है। अल सुबह लगातार दूसरे दिन शहर का तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शहर में नए वर्ष के जश्न मनाने के लिए पर्यटक भी पहुंचे। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इस बार शरद महोत्सव का आयोजन नहीं हो रहा है। पुलिस प्रशासन ने नववर्ष-2025 के कार्यक्रमों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पर्यटन स्थलों पर बढ़ी रौनक

नव वर्ष के आगमन से पहले माउंट आबू के छोटे-बड़े होटल और रिसॉर्ट्स में एडवांस बुकिंग हो चुकी कि गई। पर्यटकों की सुखद अनुभव देने के लिए होटल संचालक अपने स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। नक्की लेक, हनीमून पॉइंट, अचलगढ़, देलवाड़ा, गुरुशिखर, और पीस पार्क जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की खासी भीड़ देखने को मिली। पर्यटकों ने सुबह की हल्की बर्फ और सर्द मौसम का भरपूर आनंद लिया। 

काननू का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में जिले में सार्वजनिक सुरक्षा और शांतिपूर्ण जश्न सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने, शांतिभंग करने और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool