राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रविवार को पाली दौरे पर
पाली। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जिले की एक दिवसीय यात्रा के तहत रविवार को पाली आएंगे।
निर्धारित यात्रा कार्यक्रमानुसार देवनानी 5 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे ब्यावर से रवाना होकर दोपहर 2 बजे पाली पहुंचेंगे। वे मंडिया रोड स्थित तारकेश्वर रामेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम समारोह में भाग लेंगे। वे इसके पश्चात से सांय 4:30 बजे पाली से अजमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। यह जानकारी उनके निजी सचिव सुनील कुमार ने दी।