*चिकित्सा शिविर में विभिन्न जांचें कर दिया नि:शुल्क परामर्श*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

*जयपुर*  राजधानी के सुभाष चौक स्थित हनी हॉस्पिटल की ओर से लगाए जा रहे नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों की कड़ी में आज यहां बासबदनपुरा स्थित दरगाह कदम रसूल में विशाल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न रोगियों की कई जांचें एवं उन्हें नि:शुल्क परामर्श दिया गया। हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. अहसामुद्दीन के अनुसार शिविर से लगभग 870 लोग लाभांवित हुए। इस दौरान ईसीजी, शुगर, बीपी, थायराइड सहित विभिन्न जांचें नि:शुल्क की गई। वहीं हनी हॉस्पिटल के डॉ. रेहानुद्दीन, डॉ. आसिफा मजीद, डॉ. अदीबा, डॉ. जारा रिजवी, डॉ. रचित कपूर सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान हॉस्पिटल की नर्सिंग इंचार्ज निशा सिंह, नर्सिंग कर्मी सारा, नारिन मंसूरी, सकिना, सिमना, शादाब खां, वाहिद, गोलू, साहिल, आशु, नफीसा, अर्श, जावेद, वसीफ परवेज, सैफुद्दीन, फरमान, राधा, मोहम्मद जैब, अहद खां, मेनेजर अनवर खां इत्यादि ने सभी आगंतुकों का मार्ग दर्शन करते हुए उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं दिलाने में महत्ती भूमिका का निर्वहन किया। वहीं डॉ. अहसामुद्दीन ने चिकित्सा शिविर लगवाने में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए स्थानीय पार्षद जमीला बेगम एवं उनके प्रतिनिधि शाकिर खान का आभार व्यक्त किया।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool