*सुमेरपुर में सदर थाने का कैबिनेट मंत्री व एसपी ने फीता काट कर किया उद्घाटन*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

*सुमेरपुर* जाखानगर में स्थित सामुदायिक भवन में कल सदर थाने का कैबिनेट मंत्री एवं एसपी ने फिता काट कर किया गया उद्घाटन। शहर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत की अनुसंशा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुमेरपुर में सदर थाना स्थापित करने के निर्देशों के चलते अब सुमेरपुर में दो थानों का संचालन होगा। कल रविवार को कैबिनेट मंत्री और पाली पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने विधिवत् रुप से पूजा-अर्चना के साथ जाखानगर क्षेत्र स्थित सामुदायिक भवन में सदर थाने का फीता काट कर उद्घाटन किया गया।

 

कैबिनेट मंत्री कुमावत ने कहा कि सदर थाना खुलने से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी। उन्होंने शहर की बढ़ती आबादी के साथ ही बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए दो थानों की जरुरत महसूस होना बताया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है, उस पर लगाम लगाना जरूरी है। वहीं पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने कहा कि सदर थाना खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधियों पर लगाम लगेगी एवं आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय रहेगा। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री कुमावत व जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैनसिंह महेचा ने कहा कि प्रस्तावित सदर थाने के अंतर्गत उपखंड क्षेत्र के कुल 23 गांवों की जनसंख्या के अनुपात में सदर थाने का क्षेत्राधिकार रहेगा। उन्होंने बताया कि बांकली, बलुपुरा, भारूंदा, खिवांदी, राजड़ा, नेतरा, जाणा, नौवी, बामनेरा, कोरटा, जाखोड़ा, पालड़ी, महादेवा, पुराड़ा, पोमावा, कानपुरा, सलोदिया, नारवी खेड़ा, पोयणा, बागड़ी खेड़ा, फतापुरा, धनापुरा व मोरडू रहेंगे। इस मौके पर सुमेरपुर सीओ जितेंद्रसिंह, सुमेरपुर थाना अधिकारी भारतसिंह रावत, तखतगढ़ थाना अधिकारी भगाराम मीणा, लक्ष्मणसिंह चंपावत सांडेराव समेत जनप्रतिनिधि व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool