*वैदिक कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव सम्मेलन का हुआ आयोजन*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

*आबूरोड* आर्य समाज द्वारा संचालित श्री वैदिक कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन बाल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर कविताएँ प्रस्तुत कीं। इसके अलावा, नम्रता, विद्या, रंजन, प्रेरणा, पूनम, सलोनी, इशिका आदि छात्राओं ने भी काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की पत्रिका प्रगति 2025 का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। एवं विद्यालय में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने वाली छात्राओं में कक्षा 12 की दर्शना, कविता माली, दिव्या, फिजा जाजम, सानिया कक्षा 10 की प्रगति माली, हिमानी, नीलम पंवार, पूनम, रक्षा सैनी, मीनाक्षी, कक्षा 8 की सुरभि परिहार, ज्योति, प्रेरणा सुथार, रश्मिता, स्नेहा देवडा, भूमिका माली आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय में श्रेष्ठ परिणाम देने वाली शिक्षिकाओं को भी पुरूस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि योगाचार्य हेमन्त आर्य ने कहा की वेदों में विज्ञान की उपस्थति को उदाहरण सहित प्रस्तुत करते हुऐ विद्यार्थीयों को दैनिक जीवन में अच्छी आदतों पर प्रकाश डाला जिससे जीवन को खुशहाल और श्रेष्ठ बनाया जा सके। डीएवी संस्था के पूर्व निदेशक एम.एल. गोयल ने स्वरचित रचना हजारों उलझने हैं राहो में………..यही जिन्दगी है जनाब चलते रहिये साथ ही कविता के माध्यम से अच्छा जीवन जीने की कला एवं व्यवहारिता की शिक्षा दी। कार्यक्रम को आर्ष गुरुकुल के स्वामी ओमानन्द सरस्वती, आर्यसमाज आबूरोड के प्रधान मोतीलाल आर्य, प्रधानाचार्या सुमन शर्मा ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर भूपेन्द्रसिंह आर्य, लेखराज शर्मा, विरेन्द्रकुमार, डॉ.एम.पी. बंसल, शांतिभाई पटेल, योगेश सक्सेना, प्रकाश आर्य, छगनलाल दाणा, बालकृष्ण चण्डक, जयन्तीलाल सोनी, सरेमल सोनी, गोविन्दराम सोनी, प्रवीण आर्य, दशरथ आर्य, अशोक गुप्ता, एवं आर्य समाज के सदस्य, छात्रायें, अध्यापिकायें, अभिभावक आदि उपस्थित थे। मंच संचालन निर्मला धैर्य एवं संगीता द्वारा किया गया।

 

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool