पाली – नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियों के दुरूपयोग की रोकथाम के लिए बैठक आयोजित, दिनेश कुमार सुथार व माधव सिंह औषधि नियन्त्रण अधिकारी, पाली व जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष धनन्जय चौधरी व सचिव मनीष जैन सहित सहित अन्य पदाधिकारी केमिस्टो के साथ नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियों के दुरूपयोग की रोकथाम के लिए बुधवार को कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।
औषधि नियन्त्रण अधिकारी,ने बताया कि बैठक में नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियो के दुरूपयोग होने व इनकी अवैध बिकी की रोकथाम के लिए चर्चा की गयी। इसके लिये उपस्थित एसोसिएशन के पदाधिकारीयो के स्तर पर जिले के समस्त केमिस्टो द्वारा, इस प्रकार की औषधियो को मात्र डॉक्टर की पर्ची पर बिल काट कर बेचना सुनिश्चित करवाने के लिए चर्चा की गयी एवं इस बारे मे कानून में प्रदत नियमो के बारे मे जानकारी दी गयी। इस बिन्दु पर एसोसिएशन के पदाधिकारीयो द्वारा आश्वस्त किया गया। साथ ही उनके द्वारा जिले में किसी गैर लाईसेन्सी फर्म/व्यक्ति द्वारा भी यदि अवैध रूप से नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियो की बिकी की जा रही है, के बारे मे उनके स्तर से जानकारी एकत्रित कर सूचित करने के लिए आश्वस्त किया गया। जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा कार्यालय परिसर में आगन्तुक केमिस्ट व अन्य की सुविधा हेतु वाटर कुलर स्थापित करवाया गया, जिसके लिये धन्यवाद प्रेषित किया गया।