सिरोही -अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में व प्रभुदयाल घानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं पुष्पेन्द्र वर्मा वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के सुपरविजन में राजीव भादू नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 31.10.2023 को दिन में करीब 1 बजे मुखरीमाता मन्दिर तलेटी के बाहर से मोटर साईकिल एक्टिवा आरजे-38-एससी-7199 की चोरी के आरोप में करीब छः माह से अधिक समय से फरार वांछित मुलजिम रतनलाल उर्फ पिण्टा ग्रासीया निवासी परमारफली रेडवाकला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी। उक्त अभियुक्त पुलिस थाना आबूरोड सदर के टॉप-10 में वांछित था।
घटना का विवरण: दिनांक 02.11.2023 को प्रार्थी अर्जुन कुमार उर्फ पप्पुभाई सैनी निवासी गोलिया तलेटी पीएस आबूरोड सदर ने दर्ज कराया कि दिनांक 31/10/2023 को मेरी एक्टिवा मोटरसाइकिल नंबर आरजे-38-एससी-7199 को लेकर मुखरी माता मंदिर तलेटी दर्शन हेतु गया था मैंने एक्टिवा मंदिर के गेट के बाहर खड़ी कर दर्शन करने हेतु मंदिर के अंदर गया तथा दर्शन कर के वापस मैन गेट पर आकर देखा तो मेरी एक्टिवा को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः रतनलाल उर्फ पिण्टा पुत्र श्री लालाराम जाति ग्रासीया, उम्र 20 साल पेशा मजदूरी निवासी परमारफली रेडवाकला पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही।
पुलिस कार्यवाही टीम
रमेश कुमार सउनि पुलिस थाना आबूरोड सदर।
नरेन्द्रसिह सउनिषु पुलिस थाना आबूरोड सदर
बाबुसिह कानि. 742 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
प्रागाराम कानि. 664 पुलिस थाना आबूरोड सदर।