माउण्ट आबू मे किराये पर 2 बुलेट लेकर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही – माउंट आबू अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिला सिरोही में वाहन चोरी एवं सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान में जारी निर्देशानुसार  प्रभुदयाल धानीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं  पुष्पेन्द्र वर्मा वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के सुपरविजन में  सुरेश चौधरी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत द्वारा मुकदमा संख्या 88 दिनांक 27.9.2023 धारा 406 भादसं. में वांछित शेष अभियुक्त विकास गुर्जर की दस्तयाबी हेतु  राजाराम हैड कानि. 354 के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था जिस पर शेष रहे अभियुक्त विकास गुर्जर को  मुकेश कुमार कानि. 122 द्वारा जिला दुदु से दस्तयाब कर पेश किया, अभियुक्त को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। है।

गौरतलब है कि प्रार्थी मुकेश कुमार एवं जीगर ठक्कर ने थाने पर एक लिखित रिपोर्ट दी थी कि तीन अज्ञात व्यक्ति उनसे कुल 02 बुलेट मोटरसाईकिल फर्जी पहचान देकर किराये पर लेकर फरार हो गये है। जिस पर पूर्व में 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया था एवं माल मशरूका दोनों बुलेट मोटरसाईकिल बरामद की गई थी।

गिरफ्तार अभियुक्तः विकास गुर्जर पुत्र तेजपाल गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी गुर्जरों को मोहल्ला बुकनी पुलिस थाना भागी जिला दुदु ।

1st Bharat News
Author: 1st Bharat News

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool